उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी का दावा : यूपी में होगी दुनिया की सबसे सुंदर फिल्म सिटी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में फिल्मी हस्तियों से यूपी में आने की अपील की. उन्होंने कहा कि नोए़डा में केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. सीएम योगी ने इस दौरान फिल्म जगत की हस्तियों से फिल्म सिटी के लिए सुझाव भी मांगे.

By

Published : Dec 2, 2020, 6:53 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 6:59 PM IST

सीएम योगी
सीएम योगी

मुंबई/लखनऊ : मुंबई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म जगत की हस्तियों से कहा, 'नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं. यह फिल्म सिटी आपकी होगी. आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें और उसी सुझाव के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.'

'फिल्म इंडस्ट्री के लिए यूपी में सारी जरूरी चीजें मौजूद'

सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में आप आइए, आपका स्वागत है.' उन्होंने यह बातें बुधवार को मुम्बई के एक निजी होटल में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों से कही. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश में सारी जरूरी चीजें मौजूद हैं. विंध्य इलाके में प्रकृति का अनुपम सौंदर्य, संस्कृति और इतिहास की सम्पन्न विरासत समेटे बुन्देलखण्ड, भगवान श्रीराम की अयोध्या के अलावा और भी बहुत कुछ है. इस दौरान फिल्मी हस्तियों ने अपने कीमती सुझाव दिए और कुछ ने अपने प्रोजेक्ट और फिल्म को लेकर व्यक्तिगत रूप से मिलने की इच्छा भी जाहिर की. कई कलाकारों ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की सीएम योगी की पहल का स्वागत किया.

फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां रहीं मौजूद

कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने रखी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टण्डन सहित फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां मौजूद थीं.

कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी बेहतरीन: योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस जगह फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं, उस जगह से भगवान कृष्ण की मथुरा, वृंदावन मात्र आधे घण्टे और आगरा सिर्फ एक घण्टे की दूरी पर है. कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी बेहतरीन हैं.

दुर्जनों के लिए एक ही शब्द है, राम नाम सत्य का: योगी

मुख्यमंत्री ने फिल्मी हस्तियों से यूपी के लॉ एंड आर्डर पर कहा कि रही माहौल की बात, तो हम तो राम को मानते हैं. परंपरा के अनुसार राम-राम कहकर सज्जनों का स्वागत करते हैं. दुर्जनों के लिए एक ही शब्द है, राम नाम सत्य का. विकास हमारी प्रतिबद्धता है. विकास आएगा, तो बाकी चीजें अपने आप आएंगी. लोगों का डर और असमंजस दूर हो जाएगा.

Last Updated : Dec 2, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details