लखनऊ : आज काकोरी कांड की 97वीं वर्षगांठ है. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज काकोरी शहीद स्मारक पर जाकर शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी. वहीं इस मौके पर सीएम योगी ने इतिहास में काकोरी कांड के नाम से दर्ज इस स्वतंत्रता संग्राम की इस ऐतिहासिक घटना का नाम बदलते हुए इसका नाम 'काकोरी ट्रेन एक्शन' करने की बात कही. सीएम योगी ने कहा कि अंग्रेजी इतिहासकारों ने काकोरी की घटना के लिए कांड शब्द का इस्तेमाल किया था, जो अपमान जनक लगता था. ऐसे में अब इस घटना को 'काकोरी ट्रेन एक्शन' के नाम से जाना जाएगा.
इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत ने किस तरह से हमारे क्रांतिकारियों पर अत्याचार किया था ये सभी जानते हैं. क्रांतिकारियों ने अपनी स्वाधीनता के लिए काकोरी ट्रेन एक्शन को अंजाम दिया था. अब हर भारतीय का दायित्व बनता है कि हम हर हाल में अपने देश को सुरक्षित रखें और अपनी आजादी को बनाए रखें. 1857 के देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में मंगल पांडे, रानी लक्ष्मीबाई जैसे तमाम क्रांतिकारियों ने क्रांति की पहली अलख जगाई थी. आजादी की लड़ाई हम सबको प्रेरित करती है, लेकिन अब हम अपनी आजादी को लेकर कोई गलती करेंगे तो हम कैद की जंजीरों में फिर जकड़ जाएंगे. हर जाति, हर समुदाय के लोगों ने देश को आजादी दिलाने में हिस्सा लिया था. जब पूरा देश एक साथ बोलता है तो देश एक बड़ी ताकत बनकर उभरता है.
वहीं काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ पर वीर शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि इस ऐतिहासिक घटना की वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का मेरे लिए गर्व की बात है. राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारी फांसी के फंदे पर झुलते थे, लेकिन कभी उनकी मां की आंख के आंशु नहीं आते थे. ये हमारी राष्ट्रभक्ति थी. ऐसी हजारों घटनाएं हुई हैं, हमे हमारा इतिहास याद रखना चाहिए. बच्चों को बताना चाहिए. लेकिन हमारे इतिहास को दबाने का काम किया गया. मैं आज कहना चाहती हूं कि स्कूलों में ऐसी घटनाओं से बच्चों को अवगत कराने की जरूरत है.
इसके साथ ही राज्यपाल ने कहा कि जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का भाव होना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि हमें यह सोचना होगा कि कैसे राष्ट्रवाद को बढ़ाया दिया जाए, जातिवाद से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. सबको साथ में मिलकर देश के लिए काम करने की जरूरत है.
इसके साथ ही राज्यपाल और सीएम योगी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामकृष्ण खत्री के परिजन उदय खत्री, शहीद रोशन सिंह के परिजन जितेंद्र प्रताप सिंह, शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्य प्रकाश शर्मा, मेजर अमीय त्रिपाठी के बड़े भाई अजय त्रिपाठी सहित अन्य क्रांतिकारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.