लखनऊः राजधानी के पूरी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट कराने को लेकर रहीम नगर चौराहे से डनडहैया बाजार होते हुए नीरा नर्सिंग होम तक जनसंपर्क कार्यक्रम किया गया. वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के द्वारा पूर्वी विधानसभा के मुंशी पुलिया चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ के साथ आशुतोष टंडन के पक्ष में वोट करने को लेकर एक विशाल जनसभा भी संबोधित की गई. जिससे आने वाले 23 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराया जा सके और अपने विधानसभा को एक बार फिर जीतने में कामयाब हो सके.
राजधानी लखनऊ में 9 विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण में मतदान होना है. जिसको लेकर इन सभी विधानसभा क्षेत्रों को जिताने को लेकर सभी पार्टियां अपना दमखम लगाने में जुटी हुई हैं और ताबड़तोड़ जनसभा कर रही हैं. वहीं आज 21 फरवरी देर शाम तक जन सभाओं और रैलियों पर विराम लग जाएगा, जिसको लेकर सभी पार्टियां आज रोड शो और रैलियां कर रही हैं. वहीं आज भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों द्वारा पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आशुतोष टंडन के पक्ष में मतदान कराने को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों लोगों ने जनसभा और जनसंपर्क कार्यक्रम किया. अब देखना ये होगा कि 23 फरवरी को होने वाले मतदान में किस पार्टी के पक्ष में अधिक रुझान देखने को मिलता है, और अलग-अलग पार्टियों की जनसभायें और रैलियां भीड़ को वोट में तब्दील करने में कितना कामयाब होती हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में यूपी सरकार के कराये गये विकास कार्यों को गिनाया. इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ और दंगाइयों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जिक्र किया. वहीं लोगों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार विकास के काम कर रही है. भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाने का काम कर रही है. एक बार फिर लोगों से अपील किया कि आने वाले 23 फरवरी को चौथे चरण का मतदान कमल के फूल पर करना है. जिसको लेकर राजधानी लखनऊ के 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. सभी प्रत्याशियों को एक बार फिर भारी बहुमत से जीतकर विधानसभा में भेजने का काम करें और एक बार फिर सुशासन की सरकार बनाएं.
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि इस बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. लोगों का पूरी तरह से जनसमर्थन मिल रहा है और आने वाली 23 फरवरी को लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी को राष्ट्रहित में मतदान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों को जनता इस बार दरकिनार कर देगी.