लखनऊ:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में कोविड-19 महामारी को लेकर मुख्यमंत्री निर्देश देंगे. प्रदेश के बड़े जिलों में संक्रमण के रोकथाम को लेकर चर्चा की जा जाएगी. इसी के साथ सप्ताह में दो दिवसीय तालाबंदी को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में भी मुख्यमंत्री निर्देश देंगे.
मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी कानून व्यवस्था भी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, झांसी, वाराणसी जैसे जिलों के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा कर सकते हैं.