उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर CM योगी ने बुलाई अहम बैठक - लखनऊ में सीएम योगी की मीटिंग

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने सरकारी आवास पर अहम बैठक करेंगे. इस दौरान प्रदेश के बड़े जिलों में संक्रमण के रोकथाम को लेकर चर्चा की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 16, 2020, 7:27 PM IST

लखनऊ:कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर उच्चाधिकारियों की अहम बैठक बुलाई है. बैठक में कोविड-19 महामारी को लेकर मुख्यमंत्री निर्देश देंगे. प्रदेश के बड़े जिलों में संक्रमण के रोकथाम को लेकर चर्चा की जा जाएगी. इसी के साथ सप्ताह में दो दिवसीय तालाबंदी को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में भी मुख्यमंत्री निर्देश देंगे.

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी कानून व्यवस्था भी मौजूद रहेंगे. बैठक के दौरान नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, झांसी, वाराणसी जैसे जिलों के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चर्चा कर सकते हैं.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2083 नए मामले सामने आए हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 1046 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. बढ़ता संक्रमण सरकार के चिंता का विषय है. सीएम योगी कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं.

बावजूद इसके कोरोना संक्रमण के नए मामले में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार सुबह की बैठक में झांसी, कानपुर, आगरा, मेरठ और वाराणसी जैसे जिलों में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details