उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक - Video conferencing

आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों संग एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में प्रदेश भर के जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों व मंडलीय अधिकारियों को बुलाया गया है.

etvbharat
सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक

By

Published : Oct 15, 2020, 12:56 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार कड़े नियमों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर दिशा निर्देश देते रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है.


आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए गुरुवार की शाम 6:00 बजे प्रदेश भर के जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों व मंडलीय अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिला एवं मंडल स्तर के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग और शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details