प्रदेश के बजट को लेकर सीएम योगी की बैठक आज - cm yogi called a meeting regarding the budget
आगामी बजट को लेकर सीएम योगी के आवास पर आज शाम चार बजे बैठक होगी. बैठक में सभी मंत्रियों और विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे. बैठक में सीएम योगी मौजूदा बजट की अब तक जारी स्वीकृतियां, खर्च, केंद्र से मिली रकम और उसके खर्च की समीक्षा करेंगे.
लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार यानी आज शाम को आगामी बजट को लेकर बैठक करेंगे. योगी सरकार का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा. लिहाजा सरकार यह चाहेगी कि प्रदेश की जनता को इस बजट के माध्यम से संतुष्ट किया जा सके. सरकार सभी क्षेत्रों और सभी समाज के लोगों को बजट सरकार के इस बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार उन उम्मीदों को पूरा करने की कोशिश करेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार का यह बजट काफी लोकलुभावन हो सकता है.
बैठक सीएम योगी के आवास पर शाम चार बजे होगी. बैठक में सभी मंत्रियों और विभागों के आला अफसर मौजूद रहेंगे. बैठक में सीएम योगी मौजूदा बजट की अब तक जारी स्वीकृतियां, खर्च, केंद्र से मिली रकम और उसके खर्च की समीक्षा करेंगे.
बैठक में आगामी बजट की कार्ययोजना पर भी होगी चर्चा. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई बैठकों में बजट की तैयारी करने को लेकर विभागों को निर्देश दे चुके हैं.