लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा सत्र चलाने का नया रिकॉर्ड बनाने की दिशा में कदम उठाया है. आगामी दो अक्टूबर के आस-पास उतर प्रदेश विधान मंडल दल के दोनों सदनों को बिना ब्रेक के 48 घंटे तक चलाया जाएगा. इस विशेष सत्र बुलाए जाने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्वदलीय बैठक बुलाई.
इस विशेष सत्र में उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर चर्चा होगी. इसके साथ ही गांधी दर्शन पर भी चर्चा की जाएगी. ज्ञात हो कि केंद्र सरकार महात्मा गांधी की जयंती का 150वां वर्ष मना रही है. जानकरों की मानें तो यह पहली बार होगा जब यूपी के दोनों सदन लगातार 48 घंटे तक चलेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू, बसपा नेता लालजी वर्मा, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे.
मंत्री सुरेश खन्ना का बयान-
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विकास लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. बैठक में तय हुआ है कि 48 घंटे का एक सतत सत्र चलेगा. यह दो अक्टूबर गांधी जयंती के आस-पास होगा. मुख्यमंत्री का यह अनोखा एजेंडा है. उत्तर प्रदेश विशेष रूप से इस पर पहल कर रहा है. सभी ने इस पर अपनी सहमति भी दी है. सत्र में विधानसभा वार सभी की स्थिति और विकास पर चर्चा होगी.