उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार का Return Gift:15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला किया है. सीएम ने मंत्रिमंडल ने फैसला लिया है कि 15 करोड़ गरीब लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा. गरीब लाभार्थियों को अप्रैल माह, मई और जून माह तक 15 करोड़ अंत्योदय कार्ड धारक लोगों को फ्री राशन दिया जाएगा.

etv bharat
सीएम योगी का पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला

By

Published : Mar 26, 2022, 11:13 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 2:46 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया है. मंत्री परिषद की बैठक के बाद सीएम ऐलान किया है कि 15 करोड़ गरीब लाभार्थियों को तीन महीने तक फ्री राशन दिया जाएगा. इस योजना की अवधि तीन माह के लिए आगे बढ़ाई गई है. यानी अंत्योदय कार्ड धारकों को अप्रैल, मई और जून माह तक फ्री राशन दिया जाएगा.

योगी सरकार का Return Gift:15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

मीडिया को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि नवगठित सरकार ने तीन महीने फ्री राशन योजना को बढ़ाने पहला निर्णय लिया है. कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू हुई थी. देश की 80 करोड़ जनता को इसका लाभ मिल रहा था. खाद्यान्न के साथ दाल और नमक, चीनी आदि का पैकेट भी दिया जा रहा था. पहले यह योजना मार्च 2022 तक ही थी. अब अगले 3 महीनों तक प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को यह लाभ मिलता रहेगा.

यह भी पढ़ें-शपथ के बाद CM का पहला निर्देश, परफॉर्मेंस बेस्ड कार्यों पर दें जोर, रखें हर गतिविधियों पर नजर

बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद आज शनिवार को सीएम योगी की यह पहली कैबिनेट बैठक थी. इस दौरान फ्री राशन योजना की अवधि बढ़ाए जाने का पहला फैसला लिया गया है. इसकी जानकारी सीएम योगी ने प्रेस कांन्फेंस करके दी. मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सुरेश खन्ना मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details