उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फीस प्रतिपूर्ति में विसंगति पर सीएम योगी सख्त, तीन दिन में मांगी रिपोर्ट - सीएम योगी आदित्यनाथ फीस प्रतिपूर्ति को लेकर सख्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्ती दिखा रहे हैं. वहीं किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

etv bharat
छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ियों को लेकर सीएम सख्त.

By

Published : Feb 10, 2020, 8:30 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है. साथ ही उन्होंने विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है.

छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ियों को लेकर सीएम सख्त.
फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति को लेकर सीएम सख्तमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को निर्देश दिया है कि पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के संबंध में किसी भी विसंगति को तत्काल दूर किया जाए. इससे संबंधित रिपोर्ट तीन दिन के भीतर उन्हें प्रस्तुत की जाए. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बरती गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पिछली सरकारों में फीस प्रतिपूर्ति में तमाम गड़बड़ियां सामने आई थीं. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त हैं. वह नहीं चाहते कि पिछड़ा या दलित समाज के छात्रों को किसी भी स्तर पर परेशानी हो. उन्होंने जांच रिपोर्ट तलब की है. गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
-सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रवक्ता

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details