लखनऊ: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि "मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम और लीलाधर श्रीकृष्ण की पावन जन्मभूमि का प्रदेश, भारत का हृदय प्रदेश, भारतीय संस्कृति का उद्गम स्थल, उ.प्र. के स्थापना दिवस पर सभी निवासियों को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी 'आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश' की संकल्पना को साकार करने हेतु संकल्पित हों."
यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में आयोजित राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया. बता दें कि इस बार हर जिले में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में राज्य के स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा भी लिया. इस मौके पर पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी भी मौजूद रहे. सूबे की योगी सरकार इस बार हर जिले में स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है. सूबे में तीन दिन तक यूपी स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर राज्य के अलग-अलग जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
बता दें कि 24 जनवरी 1950 से पहले उत्तर प्रदेश को यूनाइटेड प्रॉविंस के नाम से जाना जाता था. 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश को उसका नाम मिला.