लखनऊ:राजधानी में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता जब किसी समाज में आती है और विकास के साथ राष्ट्र की चिंता करता है तो प्रगति करता है, लेकिन उसका दोहन किया तो कभी सफल नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि आपने अफगानिस्तान के बामियान में देखा होगा कि 20 वर्ष पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्व की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि वो भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे, लेकिन वो भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया.
सीएम ने कहा कि भारत की आन-बान-शान में राष्ट्रीय चिह्न अशोक चक्र और बीच में धर्मचक्र ये अशोक की देन थी. भारत की सीमाएं अफगानिस्तान, पाकिस्तान से आगे विस्तृत भूभाग भारत होता था, लेकिन समय अनुरूप हम अपनी एकता नहीं रख पाए. मध्य एशिया के बर्बर लोग यहां लूटते गए. ये इतिहास जानना होगा. इतिहास ने चंद्रगुप्त मौर्य को महान नहीं सिकंदर को बताया गया. इतिहासकार इतिहास को ऐसे ही तोड़ते गए. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था. सत्ता से संबंधित हैं, विधायक आपकी जाति का है तो ही उसका लाभ मिलता था, लेकिन आज बड़ी संख्या में गरीबों को बिना भेदभाव के आवास दिया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. आज भी हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. तालिबान का समर्थन करने का मतलब महिलाओं का अपमान हैं, भगवान बुद्ध का अपमान है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने ही जरूरत है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पिछली सरकारों में कोई भी काम ऐसा नहीं हुआ, जिससे राष्ट्रगौरव की बात हो. नालंदा विश्विद्यालय का पुनर्निर्माण अटल जी की देन है.