'कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन' को जीवन का मंत्र माना तो महाशक्ति बनेगा भारत: सीएम योगी - लखनऊ में जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.इस दौरान उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं.
लखनऊ: 5000 साल पहले भगवान श्री कृष्ण ने इस धराधाम पर अवतरित होकर विश्व मानवता को उस समय निष्काम कर्म की प्रेरणा दी थी. "कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन" गीता के इस उद्घोष को मंत्र मान कर जिसने इसका अंगीकार किया उसका उद्धार हुआ है और दुनिया के लिए एक मॉडल बन गया है. हमे अपनी आध्यात्मिक व धरोहरों को संजो कर रखना होगा, जिससे भारत दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में स्थापित हो सके. यह कहा सीएम योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) ने.
मौका था राजधानी स्थित रिजर्व पुलिस लाइन्स में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम का. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनट मंत्री जितिन प्रसाद समेत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलित व कृष्ण भगवान की प्रतिमा पर पुष्प, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मथुरा व वृंदावन होकर पुलिस लाइन पहुंचा हूं. मथुरा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ है. सीएम ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव और भी इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस बार हम सभी आज़ादी के अमृत महोत्सव के बीच जन्मोत्सव मना रहे हैं.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों से पंच प्रण के साथ जोड़ने का संकल्प लेने के लिए कहा था. भारत को दुनिया के विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. कहीं भी कोई गुलामी का कोई ऐसा अवसर न आए. सीएम ने कहा कि पीएम चाहते हैं कि अगर हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का पालन करने लग जाए, समाज का हर व्यक्ति अगर अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने लग जाए तो यह भारत को दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में स्थापित करने का मंत्र हो सकता है.
इस दौरान पुलिस मार्डन स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना और सांस्कृतिक नृत्य पेश किया. इसके बाद कृष्ण की बाल-लीलाओं पर झांकी प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. ब्रजेश पाठक, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे. वहीं, मुख्य सचिव डीएस मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, डीजीपी डीएस चौहान, पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरडकर समेत अन्य अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप