लखनऊ: बंगाल में अमित शाह के बाद अब बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ टीएमसी के निशाने पर आ गए हैं. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बुधवार को प्रस्तावित रैली को स्थानीय प्रशासन ने रद्द कर दिया है. इस फैसले की जानकारी मिलते ही सीएम योगी ने कोलकाता में ही दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की घोषणा की थी, लेकिन कांफ्रेंस 2 घंटे देरी से हुई. ट्विटर पर इसका एलान करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तानाशाह बताया.
सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि, बंगाल! सबसे पहले जय श्रीराम से आप सबका अभिवादन! आज आपके बीच रहूंगा. तानाशाहों तक यह संदेश पहुंचे कि राम इस देश के कण-कण में हैं, स्वतंत्रता इस देश की जीवनी-शक्ति है और मैं बंगाल के क्रांतिधर्मी युयुत्सु का आह्वान कर रहा हूं. याचना नहीं, अब रण होगा, जीवन जय या कि मरण होगा! जय हो !