लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर राम मंदिर मुद्दे पर खुलकर बोले. सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बोलते हुए कहा कि राम जन्मभूमि एक आस्था से जुड़ा विषय है. उन्होंने कहा कि माननीय न्यायालय को भी जनआस्था का सम्मान करते हुए 24 घंटे के भीतर इस पर अपना फैसला सुना देना चाहिए. मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में कहा कि जहां तक जमीन के बंटवारे का प्रश्न तो इलाहाबाद उच्च न्यायालय पहले ही कह चुकी है कि जहां रामलला विराजमान हैं. वहीं राम जन्मभूमि है, जिसके बाद जमीन बंटवारे का विवाद खत्म हो जाता है.
राम जन्मभूमि पर मंदिर को लेकर जो लोग प्रश्न उठा रहे हैं, उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि हमने अपना काम किया. हम अपना काम कर रहे हैं. अयोध्या में आस्था का सम्मान होना ही चाहिए. न्यायालय को भी जन आस्था का सम्मान करना चाहिए. जब इलाहाबाद उच्च न्यायालय की तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने कहा कि जहां रामलला विराजमान हैं, वहीं राम जन्म भूमि है तो जमीन बंटवारे का विवाद खत्म हो जाता है. मुझे लगता है कि 24 घंटे के अंदर इस पर फैसला आ जाना चाहिए. 25 घंटा लगना ही नहीं चाहिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष पर भी हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि जो आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, उन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए. हमने आस्था का सम्मान किया है. 2013 में प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन हुआ था. उस वक्त मारीशस के प्रधानमंत्री गंगा स्नान के लिए आए थे लेकिन वहां गंदगी बदबू और अव्यवस्था को देखकर वह गंगा से दूर से ही प्रणाम करके चले गए. इस बार के कुंभ की भव्यता दिव्यता और सुंदरता प्रस्तुत हुई है. जिसकी वजह से मारीशस के प्रधानमंत्री संगम में स्नान किए तो वहीं 3000 प्रवासी भारतीयों का एक बड़ा जत्थे ने भी संगम में स्नान किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस पर बात नहीं करेगा. आज उनमें मुकाबला करने के लिए नैतिक साहस ही नहीं है. जिस टीम का स्वागत किया जाना चाहिए. उसे हतोत्साहित करने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी दल अपनी चोर प्रवृत्ति से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. अनावश्यक आरोप लगाते हैं. प्रयागराज की पूरी टीम ने बहुत अच्छे ढंग से काम किया है. विपक्ष है कि आरोप लगा रहा है.
योगी ने कहा कि आज जो लोग उंगली उठा रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स की बात याद आ गई होगी, जब कामनवेल्थ का पैसा इंग्लैंड में फ्लैट खरीदने पर खर्च हो जाता है. हमने पारदर्शिता लाने के लिए ई टेंडरिंग की व्यवस्था की है. पूरे देश में इस मामले में बेस्ट परफॉर्मिंग अवॉर्ड मिला है. ज्ञात हो कि सदन में शुक्रवार को कांग्रेस ने कुंभ में घोटाले का मामला उठाया था.