लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के कोटा जिले में अस्पताल में हुई मासूमों की मौत के मामले पर कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए तीन ट्वीट किए हैं, जिसमें वह राजस्थान की गहलोत सरकार को गैर जिम्मेदार सरकार बता रही हैं.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
कोटा में करीब 100 मासूमों की मौत बेहद दुःखद और हृदय विदारक है. माताओं की गोद उजड़ना सभ्य समाज,मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं पर धब्बा है.
अत्यंत क्षोभ है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी,कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका वाड्रा महिला होकर भी माताओं का दुःख नहीं समझ पा रहीं.
इसे भी पढ़ें- कोटा में बच्चों की मौत पर मायावती का प्रियंका पर हमला, कहा- सतर्क रहे जनता