उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: निवेशकों को हर स्तर पर मिलेगा सरकार का सहयोग व संरक्षण-सीएम योगी - उत्तर प्रदेश में निवेश

लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए निवेशकों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि निवेशकों को हर स्तर पर सरकार सहयोग और सरंक्षण मिलेगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jun 3, 2022, 3:25 PM IST

लखनऊ:राजधानी में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी केंद्र सरकार की सफलता के 8 वर्ष पूरे हुए हैं. फरवरी 2018 में प्रधानमंत्री ने पहला इन्वेस्टर सम्मिट का उद्घाटन लखनऊ में किया था. हमें 4 लाख 68 हजार के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. उन निवेश प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार ने मजबूती के साथ जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य किया.

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सीएम योगी और पीएम मोदी.
सीएम ने कहा कि इस कार्यक्रम में 80 हजार की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है. पिछले 5 वर्ष में प्रधानमंत्री के रिफॉर्म परफॉर्म के मंत्र को अंगीकार किया. आज उत्तर प्रदेश ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दूसरे स्थान पर है. प्रदेश ने अपने परंपरागत उद्योग को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि 'औद्योगिक नीति को लागू करके इन्वेस्ट फ्रैंडली बनाने का कार्य किया गया. हमने 40 विभागों के 1400 से अधिक कम्प्लायंस को समाप्त किया. निवेशक को आवेदन करने के अंदर 15 दिन भीतर भूमि उपलब्धता को लागू किया. केंद्र सरकार राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ 60 लाख युवाओं को जोड़ा,5 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3: अडानी ग्रुप उत्तर प्रदेश में करेगा 70 हजार करोड़ का निवेश

सीएम योगी ने आगे कहा कि आज बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर के 2 नोड बन रहे हैं. हर घर जल योजना भी लागू है. हमारी सरकार ने 3 नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सन्चालित कि है.अगले कुछ वर्षों मे 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट चलाने वाला उत्तरप्रदेश अकेला राज्य होगा. लखनऊ में ब्रह्मोस व झांसी में भारत डायनामिक्स की यूनिट लग रही है. सीएम योगी ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेशकों को इस बात का विश्वास देता हूं, कि प्रदेश में आपका निवेश सुरक्षित होगा और उत्तर प्रदेश सरकार का आपको हर स्तर पर सहयोग और संरक्षण प्राप्त होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details