लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में हुई सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान करने और सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
सीएम ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'जनपद औरैया में सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने, घायलों का समुचित उपचार कराने व दुर्घटना की त्वरित जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.'
उन्होंने कानपुर के मंडलायुक्त और आईजी कानपुर को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य अपनी देखरेख में संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को भी कहा है.