उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना से संबंधित सभी जानकारियां साझा करते हुए उन्हें घटना के उन पक्षों से भी अवगत कराया, जिसको केंद्र कर उक्त घटना पेश आई. वहीं, सूत्रों की मानें तो सीएम ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि लखीमपुर में पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की घटना सामने आई थी और इसके बाद वहां एकत्रित हुए लोगों ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया था. ऐसे में देखते ही देखते घटना ने व्यापक स्तर पर हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें दुखद किसानों की मौत की घटना पेश आई.

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले से CM योगी ने पीएम मोदी को कराया अवगत

By

Published : Oct 6, 2021, 2:36 PM IST

लखनऊ:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना से संबंधित सभी जानकारियां साझा करते हुए उन्हें घटना के उन पक्षों से भी अवगत कराया, जिसको केंद्र कर उक्त घटना पेश आई. वहीं, सूत्रों की मानें तो सीएम ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि लखीमपुर में पहले पार्टी के कार्यकर्ताओं की पिटाई की घटना सामने आई थी और इसके बाद वहां एकत्रित हुए लोगों ने काला झंडा दिखाकर विरोध जताया था. ऐसे में देखते ही देखते घटना ने व्यापक स्तर पर हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसमें दुखद किसानों की मौत की घटना पेश आई.

उच्च स्तरीय सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लखीमपुर घटना को लेकर पूरी जानकारी दे दी है, जिसमें अब तक सरकार की ओर पीड़ित परिवार को दिए गए मुआवजे से लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर दर्ज मुकदमे के अलावे राज्य सरकार की ओर से उठाए गए सभी कदमों की पूर्ण जानकारी शामिल है.

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत, प्रियंका भी रहेंगी साथ

सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत मामले में पूरी विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी है. बता दें कि गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी थी, जिसके बाद योगी सरकार के गृह विभाग की तरफ से पूरी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दी है.

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं को लखीमपुर खीरी में पांच लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ जाने की अनुमति दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details