लखनऊ: मुख्यमंत्री ने टीम-11 की बैठक में कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में सिर्फ एक लैब थी, जबकि आज 14 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं. सीएम योगी का प्रदेश की चिकित्सीय सुविधाओं को बढ़ाने पर पूरा जोर है. सीएम योगी ने पीलीभीत में कोरोना को लेकर हुए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि पीलीभीत की तरह सभी जिले कार्य करें. प्रोटोकाल को फॉलो कर सभी मरीज घर वापस किए जाएं.
लखनऊ: टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने की पीलीभीत की सराहना, दिए निर्देश - lockdown updates in lucknow
सीएम योगी ने बनाए गए टीम-11 के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में सिर्फ एक लैब थी, जबकि आज 14 टेस्टिंग लैब काम कर रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी ने पीलीभीत में कोरोना को लेकर हुए कार्यों की सराहना की.
सीएम योगी ने इसके अलावा सूबे के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों के बारे में भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र के लोगों का पूरा ख्याल रखा जाए. उन्हें किसी भी हाल में निर्धारित क्षेत्र से बाहर नहीं जाने दिया जाए.
प्रदेश में अभी तक 530 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है. यूपी में अभी तक पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 286 जमाती हैं. प्रदेश में अभी तक 5 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 46 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: सील किए इलाकों में खुद को ऐसे सुरक्षित रखते हैं पुलिसकर्मी