उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए CM योगी ने सड़कों पर उतारे 10 हजार होमगार्ड - traffic management Lucknow

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 10 हजार होमगार्ड को सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए हैं.

etv bharat
ट्रैफिक व्यवस्था

By

Published : Aug 3, 2022, 10:19 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डीजीपी से लेकर सिपाही तक राजधानी समेत महानगरों में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में लगे हैं. इसके बावजूद भी ट्रैफिक मैनेजमेंट नहीं हो पा रहा है. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि राज्य में ट्रैफिक व्यवस्था सुगमता से चले इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 10 हजार होमगार्ड को सड़कों पर उतारने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ेंः ट्रैफिक मैनेजमेंट में ढिलाई बरतने वाले ACP हटे, अवैध स्टैंड लगवाने वाले इंस्पेक्टर नपे

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने ट्रैफिक व्यवस्था की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए आईटीएमस के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाएगी. बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अब तक खराब ट्रैफिक व्यवस्था के चलते एडीजी ट्रैफिक ज्योति नारायणन , लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, कानपुर पुलिस कमिश्नर विजय मीणा, एसीपी कृष्णानगर पवन गौतम, बंथरा थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर चुके है. इसके बाद से ही सभी अधिकारी ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details