लखनऊ:हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद राजधानी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें हैदराबाद के संदेश को उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं तक पहुंचाया गया और बताया गया कि किस तरह से भाजपा के अभियान को आगे बढ़ाना है. आगे निकाय और लोकसभा के चुनाव हैं, जिसके लिए मतदाताओं के बीच तक अपनी उपलब्धि को लगातार पहुंचाना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर में तिरंगा फहराना सुनिश्चित कर आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाएं.
सुबह उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे सकारात्मक अंदाज में आगे बढ़े. हाल ही में हमें आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा उपचुनाव में शानदार जीत मिली है. ऐसी उपलब्धियां कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाती हैं. हमको लगातार अपनी सरकार की उपलब्धि बताते रहना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के मौके पर प्रदेश के प्रत्येक घर में तिरंगा झंडा फहराया जाए. यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेदारी है. प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान में लगेगा ताकि उसके क्षेत्र में कोई भी घर बिना तिरंगे ध्वज के न रहे. महामंत्री संगठन और मंत्री सुनील बंसल अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अलग-अलग सत्रों में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया. उनको बताया गया कि किस तरह से आगामी अभियान चलाने हैं. कैसे बूथ मजबूत करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी से जुड़ना है.