उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को जागरूक करने के लिए CM योगी ने की खिलाड़ियों से अपील - खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज खिलाड़ियों से कोरोना महामारी को लेकर वर्चुअल माध्यम से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की.

सीएम योगी
सीएम योगी

By

Published : May 3, 2021, 11:05 PM IST

Updated : May 4, 2021, 1:03 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को खिलाड़ियों के साथ वर्चुअल माध्यम से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि खिलाड़ियों से संवाद सदैव ही उत्साहवर्धक रहा है. आज जबकि पूरा देश-पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है, ऐसे में खिलाड़ियों की सकारात्मक ऊर्जा, उनका हौसला और उनकी टीम भावना सभी के लिए प्रेरणास्पद है. सीएम ने सभी खिलाड़ियों को कोविड काल में बचाव के साथ रहने की सलाह दी.

खेल के विकास के लिए काम कर रही सरकार
उन्होंने कहा कि इस महामारी काल में हर प्रदेशवासी की समुचित जांच उसके सही उपचार और दवा के लिए सरकार प्रयास रही है. खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार नीतिगत प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, विश्वकप, एशियन खेल सहित सभी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों का सम्मान करते हुए पांच लाख से छह करोड़ तक की प्रोत्साहन राशि प्रदान करती है.

एकजुट होकर लड़ना होगा
सीएम ने कहा कि यह महामारी है. संसाधन कितने भी हो, कभी पर्याप्त नहीं होते. आज सभी को मानसिक सम्बल की जरूरत है. चुनौतियों से जूझना खिलाड़ियों से बेहतर कौन जानता है. टीम वर्क का महत्व खिलाड़ी बेहतर जानते हैं. यह समय अनावश्यक टिप्पणियों नहीं, भ्रम फैलाने वाली सूचनाओं के प्रसार का नहीं, एकजुट रहने का है. हमारे चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ सब समर्पित भाव से लगे हुए हैं. हम सभी को एकजुट रहकर इसका सामना करना होगा, तभी हमारी जीत तय है. हर खिलाड़ी समाज का सम्बल बने. उन्होंने सभी खिलाडियों से लोगों को जागरूक करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वह लोगों को बताएं कि शासन द्वारा समय समय पर जारी की जा रही गाइडलाइंस का पालन करें.

खिलाड़ियों ने सीएम के समक्ष रखे अपने विचार
क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. मुख्यमंत्री की सक्रियता लगातार बनी हुई है. हम सभी देखते रहते हैं, लेकिन इस लड़ाई को जीतने के लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर प्रयास करें. कोरोना से लड़ाई में बचाव, सतर्कता और सावधानी बहुत जरूरी है.

कोविड महामारी से जुड़ी जानकारी को लेकर एथेलेटिक्स विजय सिंह चौहान ने कहा कि समाज में कई तरह के भ्रमित करने वाली जानकारियां हैं. कुछ लोग नकारात्मकता फैला रहे हैं. हमें इनसे सावधान रहना होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रबंध कर रही है, लेकिन हमारी जिम्मेदारी भी है. हमें सतर्क, सावधान रहना होगा.

हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद ने कहा कि कोविड से लड़ाई में संयमित जीवनशैली का बड़ा महत्व है. जो जितना फिट है उसे उतना ही कम खतरा है. हम सभी को योग/प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करना होगा. हॉकी खिलाड़ी प्रीति दुबे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज समय एकजुट होने का है. कोविड पॉजिटिविटी को हम अपने मन की पॉजिटिविटी से हरा सकते हैं.

Last Updated : May 4, 2021, 1:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details