उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Olympic Games Tokyo 2020 में पदक लाने वालों पर बरसेगा धन, CM Yogi देंगे 6 करोड़

ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020 में (Olympic Games Tokyo 2020) में पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सीएम योगी ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने Tokyo2020 में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ रुपये देने का एलान किया है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.

By

Published : Jul 31, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊ:जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में चल रहे ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी सौगात दी है. टोक्यो-2020 (Tokyo2020) में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ व कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ की राशि योगी सरकार (Yogi government) उपलब्ध कराएगी.

सीएम योगी ने ट्वीट कर की घोषणा.
सीएम योगी (cm yogi) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि टोक्यो-2020 (Tokyo2020) में स्वर्ण पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने पर 4 करोड़ व कांस्य पदक जीतने पर 2 करोड़ की राशि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) उपलब्ध कराएगी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की भावनानुरूप हम हर स्तर पर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रायसरत हैं.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को दी 10-10 लाख रुपये की सहायता
शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के तत्वावधान में 'चीयर फॉर इंडिया' (Cheer For India) कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि 'खेलो इंडिया-जीतो इंडिया' (Khelo India Jeeto India) के भाव के साथ देश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के तत्वावधान में आयोजित इस 'चीयर फॉर इंडिया' (Cheer For India) कार्यक्रम की शुभकामनाएं भारत के खिलाड़ियों तक अवश्य पहुंचेंगी. 136 करोड़ देशवासियों की भावनाओं का परस्पर स्पंदन उन्हें एक नई ऊर्जा देगा.

सीएम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतर निखार देखने को मिला है. चीयर फॉर इंडिया (Cheer For India) कार्यक्रम के साथ पूरे देश की भावनाएं यदि खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगी, तो वे अधिक से अधिक पदक ले आने में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. हमारी शुभकामनाएं देश के हर खिलाड़ी के साथ हैं.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मणिपुर की मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को बधाई देते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई हैं. एक सामान्य परिवार की बेटी ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में सिल्वर मेडल जीता. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने देश के लिए पहला पदक जीता, यह गौरव का विषय है. सीएम ने कहा कि महिला हॉकी टीम के जोरदार प्रदर्शन ने हमें गौरवान्वित किया है. कई खिलाड़ियों ने पदक पक्के कर लिए हैं. देश की भावनाएं इसी प्रकार खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगी, तो हम अधिक से अधिक पदक लाने में सफल होंगे.

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी Tokyo2020 में दुनिया के सभी प्रतिष्ठित खिलाड़ी एकत्र हुए हैं. भारतीय खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल इस खेल महाकुंभ में गया है. उन्होंने देश के खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु 'चीयर फॉर इंडिया' (Cheer For India) कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) का धन्यवाद भी किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ग्राम सभा उतरांवां, मोहनलालगंज में ओपन जिम का लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने हेतु इस बार देश की तरफ से खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल भेजा गया है. उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ी भारतीय टोक्यो ओलंपिक दल में शामिल हैं. उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने ‘खेलो इण्डिया’ अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री के प्रेरणा से प्रदेश सरकार द्वारा युवा ऊर्जा के लिए गांव-गांव में स्टेडियम, ओपन जिम, व्यायामशालाओं का निर्माण किया जा रहा है. खेल की गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए युवक मंगल दल और महिला मंगल दलों का गठन किया गया है. विगत 3-4 वर्षों के दौरान मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट भी उपलब्ध कराई गई हैं. इससे गांव-गांव में खेल के प्रति एक नई अभिरुचि जागृत हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों में ओपेन जिम का निर्माण इस दिशा में एक अच्छा प्रयास है. खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में एक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना का निर्णय लिया है. हमारा युवा अनेक सम्भावनाओं से भरपूर है. उन्हें जब इस प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलेगा, तो वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों विजय सिंह चौहान और रजनीश मिश्रा को सम्मानित किया. उन्होंने ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली. साथ ही, उन्होंने ओपेन जिम परिसर में वृक्षारोपण भी किया. कार्यक्रम में जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 31, 2021, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details