उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा, एक को मिलेगी नौकरी - 25 लाख रुपये देने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के रूप में नौकरी देने की घोषणा की है. सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में परिजनों को एक घर का आवंटन भी किया जाएगा.

cm yogi helps gang rape victim family
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा.

By

Published : Sep 30, 2020, 9:43 PM IST

लखनऊ: हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने पीड़िता के शव को परिजनों की मर्जी के बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ सरकार की किरकिरी होने लगी. वहीं राजनीतिक दलों के लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की और पूरे देश में पीड़िता के पक्ष में कैंडल मार्च निकालने का सिलसिला शुरू हो गया. जिलाधिकारी के द्वारा पीड़ित युवती के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान कर दी गई थी, लेकिन अब इस मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवार को सहायता की राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दी गई है. वहीं कनिष्ठ सहायक के पद पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा भी की गई है.

मृतका के परिवार को सूडा योजना के अंतर्गत शहर में एक घर का आवंटन किया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले पर फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनवाई करेगी और एसआईटी की तीन सदस्यीय कमेटी सभी बिंदुओं की जांच करेगी.

ये भी पढ़ें:LIVE: हाथरस की 'निर्भया' की मृत्यु नहीं हुई है, उसे एक निष्ठुर सरकार ने मारा है: सोनिया गांधी

बता दें कि हाथरस जिले में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप और उसकी जीभ काटने की घटना के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अब यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक गलियारों से लेकर मीडिया की सुर्खियों में है. वहीं इस मामले को लेकर अब महिलाओं और लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है तो वहीं सरकार भी इस मामले पर अब बैकफुट पर नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details