लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद के दौरान कुछ बच्चियों से राखी बंधवाई और इसके बदले में मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में बच्चियों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने कन्या सुमंगला योजना की राशि को 15 हजार से बढ़कर 25 हजार करने की योजना का ऐलान किया है. बढ़ी हुई धनराशि अगले वित्त वर्ष से योजना के लाभार्थियों को मिलेगी.
लोकभवन में बुधवार की सुबह आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 'कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए सरकार का एक उपहार है. रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मै यह घोषणा करता हूं कि अगले वित्त वर्ष से कन्या सुमंगला योजना की सहायता राशि 15 हजार से बढ़कर 25 हजार कर दी जाएगी.' इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि 'रक्षाबंधन के पावन दिवस पर आयोजित आज इस मंच पर उपस्थित सभी का स्वागत करता हूं. आप सबके लिए आज के दिन प्रदेश सरकार ने कल रात्रि 12:00 बजे से लेकर के 31 अगस्त रात्रि 12:00 बजे तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में और नगरीय क्षेत्र में सिटी बस की सीमा की जितनी भी यात्रा की सुविधा है और आप सब उसका लाभ लेंगे. आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है, खास तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्यक्रम को एक नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने के लिए होगा. हमारा भारतीय समाज प्राचीन काल से ही मातृ वंदना को उनके प्रति सम्मान के भाव को प्राथमिकता देता रहा है. यही कारण रहा है हर उसे वस्तु को सम्मान की निगाह से समाज ने आगे बढ़ने का कार्य किया है.'
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'शासन की योजनाएं समय-समय पर चलाई जाती हैं. डबल इंजन की सरकार का यह मानना है की बेटी के साथ कोई भेदभाव किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए. उसकी सुरक्षा मिलना चाहिए, उसको संरक्षण मिलना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने के पर्याप्त अवसर भी मिलने चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि मुझे याद है 2017 में जब सरकार बनी थी, उत्तर प्रदेश के अंदर में इस बात को लेकर की बेसिक शिक्षा परिषद के ज्यादातर स्कूलों में जो बच्चे स्कूल जाते थे तभी सरकारी स्कूलों में जाने वाली ज्यादातर बालिकाओं को नंगे पैर स्कूल जाना होता था. उन्होंने कहा कि एक बार मैं बुंदेलखंड जा रहा था, तो मेरी गाड़ी रुकी और बच्चियों से पूछा कि कहां जा रही हो तो उन्होंने बताया कि स्कूल जा रहे हैं. नंगे पैर चल रहे थे. तब मैंने सोचा उनसे पूछा कि और बच्चे कहां हैं, तो कहा कि भाई का दूसरे स्कूल में एडमिशन कराया गया है. तब मैंने तय किया कि बेटी भी जूता मोजा पहनकर के स्कूल जाएगी और मुझे बताते हुए प्रशंसा है कि प्रदेश के अंदर बेसिक शिक्षा परिषद के अंदर पढ़ने वाले एक करोड़ 91 लाख बेटी और बेटा दोनों के पांव में जूते हैं, दो यूनिफॉर्म, बैग, बुक की सुविधा मिल रही है. मिलना भी चाहिए चाहिए ये उनका अधिकार है.'