लखनऊ : 'मन चंगा तो कठौती में गंगा' यह वाक्य तो आपने अवश्य सुना होगा. इस वाक्य को हम तक पहुंचाने का श्रेय संत शिरोमणि रविदास जी को जाता है. गुरु रविदास (रैदास) जी का जन्म काशी में माघ पूर्णिमा के दिन रविवार को संवत 1433 को हुआ था. हमारे देश में महान संत गुरु रविदास की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
योगी सरकार ने रविदास जयंती पर घोषित किया अवकाश, नोटिफिकेशन जारी - upnews
योगी सरकार ने संत रविदास की जयंती के अवसर पर 19 फरवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने इसको लेकर सरकारी आदेश भी जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार अभी तक उत्तर प्रदेश में रविदास जयंती निर्बंधित अवकाश की सूची में शामिल थी. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत इसे सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. मंगलवार को माघी पूर्णिमा का शाही स्नान होगा ऐसे में इस दिन अवकाश घोषित होने से लोगों को काफी राहत मिल सकेगी. रविदास जयंती के अवसर पर सरकारी आदेश घोषित किये जाने का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बीजेपी ने इसका स्वागत किया है.
बीजेपी के प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने सरकार के द्वारा घोषित अवकाश पर कहा कि महापुरुष के नाम पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है जो कि अच्छी बात है. इसका बीजेपी स्वागत करती है.