लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा के कारण 14 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की. सीएम ने संबंधित जिलाधिकारियों को दैवीय आपदाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: दैवीय आपदा के मृतक आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देगी सरकार - यूपी में दैवीय आपदा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में दैवीय आपदा में 14 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत राशि वितरित करने के दिए निर्देश-
- दैवीय आपदा से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 14 लोगों की मृत्यु हुई है.
- सीएम योगी ने कहा कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी.
- संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ितों के साथ है.
- सरकार पीड़ितों के हर संभव मदद के लिए तत्पर है.
जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार फतेहपुर में सर्पदंश से तीन, सीतापुर में दो, प्रतापगढ़ में एक, हरदोई व जौनपुर में अतिवृष्टि से 2-2, कानपुर देहात, सीतापुर, कन्नौज और बाराबंकी में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.
Last Updated : Jul 12, 2019, 6:26 AM IST