लखनऊ: मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया है. मैनपुरी के सैनिक स्कूल को अब शहीद जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते हुए स्कूल का नाम उनके नाम पर कर दिया है. जनरल बिपिन रावत पिछले महीने एक विमान दुर्घटना में शहीद गए थे. इस घटना में कई अन्य बड़े सैन्य अधिकारी भी शहीद हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम सहित जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का ऐलान किया है.मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत की 8 दिसंबर को विमान क्रैश में शहीद हो गए थे. जनरल रावत ने अपने कार्यकाल में देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए थे. उनके सराहनीय योगदान के चलते उन्हें तीनों सेनाओं का दायित्व सौंपा गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम उनके नाम पर करने का बड़ा फैसला किया है. इसके मंजूरी देते हुए पत्रावली केंद्र सरकार को भेजी है. सैनिक स्कूल का प्रबंधन रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत होता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक स्कूल का नामकरण शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर करते हुए यह बड़ी घोषणा की है.
जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम, सीएम योगी ने की घोषणा - सीडीएस जनरल बिपिन रावत
योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर करने का एलान किया है. जनरल बिपिन रावत पिछले महीने एक विमान दुर्घटना में शहीद गए थे. मुख्यमंत्री का कहना है कि इससे युवाओं को जनरल रावत से प्रेरणा मिलेगी.
जनरल बिपिन रावत
मुख्यमंत्री की इस घोषणा से मैनपुरी के लोगों में बेहद खुशी है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
इसे भी पढ़ें-सीडीएस हेलीकॉप्टर हादसा : तकनीकी गड़बड़ी या साजिश से इनकार, खराब मौसम को माना गया मुख्य कारण