उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार - crimes against women

लखनऊ में कानून व्यवस्था पर बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम योगी ने की. यूपी में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी ने कई जिलों के एसपी को फटकार (CM Yogi angry with SP of many districts) लगायी.

Etv Bharat
यूपी में खराब कानून व्यवस्था लखनऊ में कानून व्यवस्था पर बैठक Poor law and order in UP SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार सीएम योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath महिलाओं के खिलाफ अपराध एसपी अजीत कुमार सिन्हा crimes against women सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:20 AM IST

लखनऊ: सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने जनसुनवाई और कानून व्यवस्था को लेकर सभी जिलों के कप्तानों के साथ समीक्षा बैठक (Meeting on law and order in Lucknow) की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार अंबेडकरनगर एसपी पर नाराज हुए. सीएम अम्बेडकर नगर में बीती 16 सितंबर को एक छात्रा का दुपट्टा खींचे जाने के बाद सड़क हादसे में मौत को लेकर खासा नाराज थे. सीएम ने एसपी अंबेडकरनगर समेत कई पुलिस कप्तानों को सख्त लहजे में कहा कि किसी भी हाल में महिलाओं के खिलाफ अपराध को टॉलरेट नहीं किया जाएगा. सीएम योगी सिर्फ अंबेडकरनगर एसपी से ही नहीं, बल्कि कौशांबी, चित्रकूट, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और औरिया एसपी से भी खासा नाराज दिखे.

लखनऊ में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई



मीटिंग में एक दर्जन बार CM ने अंबेडकर नगर एसपी को लगाई फटकार: सोमवार को सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस कप्तानों के साथ बैठक शुरू की. सबसे पहले उन्होंने अंबेडकरनगर के एसपी अजीत कुमार सिन्हा को जमकर फटकार लगाई. सीएम योगी आदित्यनाथ अम्बेडकर नगर में हुई छात्र के साथ हादसे को लेकर नाराज थे. सीएम योगी ने बैठक के दौरान कई बार अंबेडकरनगर की घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की और एसपी अजीत कुमार सिन्हा को फटकार लगाई. सीएम योगी ने कहा कि किसी भी हाल में महिलाओं के खिलाफ (crimes against women) अपराध बर्दाश्त नहीं है.




ट्रिपल मर्डर को लेकर कौशांबी एसपी को सीएम ने लगाई फटकार: सीएम योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक के दौरान न सिर्फ अंबेडकरनगर, बल्कि कौशांबी जिले की कानून व्यवस्था पर नाराज दिखे. उन्होंने बीते दिनों कौशांबी के संदीपन घाट क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई. दरअसल, जिले संदीपन घाट क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गौस स्थित पंडा चौराहा के समीप 14 सितंबर की रात जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर पिता-पुत्री और दामाद की हत्या कर दी गई थी.

यूपी में खराब कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी नाराज




मिर्जापुर कैश वैन लूट को लेकर SP से नाराज हुए योगी:सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान मिर्जापुर एसपी से भी नाराज दिखे. सीएम ने 12 सितम्बर को जिले में हुए कैश वैन लूट को लेकर एसपी अभिनंदन को डांट लगाई. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े जिले में अपराधी लूट कर रहे है. आप कैसे जिला संभाल रहे हैं. दरअसल, 12 सितंबर को कटरा कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर कैश वैन से 35 लाख रुपये की लूट की थी. इस लूटकांड में तीन लोग गोली लगने से घायल हुए थे. हालांकि अब तक पुलिस अपराधियों तक पहुंच नहीं सकी है.



सुल्तानपुर एसपी को CM योगी ने जम कर लताड़ा:सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर एसपी सोमेन बर्मा से भी नाराज दिखे. जिले में सीएचसी में तैनात डॉक्टर को हत्या और फिर पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर सीएम योगी ने सुल्तानपुर एसपी को फटकार लगाई. सीएम ने डॉक्टर की हत्या में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. बतादें, सुल्तानपुर के जयसिंहपुर सीएचसी के डॉक्टर घनश्याम तिवारी को सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीट गया था और फिर उनकी हत्या कर दी गई थी. हत्या से पहले डॉक्टर ने कई बार आरोपी अजय नारायण सिंह के खिलाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की थी. बावजूद इसके कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.


चित्रकूट व औरिया कप्तान से सीएम नाराज हुए:इसके अलावा सीएम ने बैठक में चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला को भी फटकार लगाई. चित्रकूट में गो तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई न होने से सीएम नाराज थे. वहीं औरिया जिले में सीसीटीएनएस में डेटा अपलोड न किए जाने को लेकर एसपी चारु निगम से सीएम नाराज दिखे. सीएम ने निर्देश दिए कि हर जिले की पुलिस सीसीटीएनएस में पूरा डेटा दर्ज करेंगे, कुछ भी पेंडिंग नहीं रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें- चलती कार में नाबालिग से किया था गैंगरेप, दो बार शिकायत पर नहीं दर्ज किया मुकदमा, अब 3 पुलिसकर्मी निलंबित

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details