उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी होली की बधाई - cm yogi

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व होली सामाजिक क्षमता एवं सौहार्द का प्रतीक है. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा होली का सांस्कृतिक महत्व मधु से है.

यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी होली की दी बधाई

By

Published : Mar 20, 2019, 8:20 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी ने कहा कि भारत की सनातन परंपरा का प्रमुख पर्व होली सामाजिक क्षमता और सौहार्द का प्रतीक है. होली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला प्रशासन और नगर निकायों को होली के अवसर पर स्वच्छता सुरक्षा और जल आपूर्ति की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

होली पर्व के शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पर्व और त्योहारों की लंबी परंपरा सनातन धर्म के गौरव और प्राचीनता का प्रतीक है. सनातन हिंदू धर्म की परंपरा में पर्व और त्योहार हर्षोल्लास और राष्ट्रीयता को मजबूती प्रदान करने की प्रेरणास्पद क्षण है. उन्होंने कहा कि सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में व्यापक परिवर्तन और खुशहाली की महत्वपूर्ण घटनाओं को हमारी ऋषि परंपरा ने पर्व और त्योहारों के रूप में धार्मिक मान्यता देकर अगली पीढ़ी को प्रेरणा और प्रकाश का आधार प्रदान किया.

यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी होली की दी बधाई

वहीं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने होली के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई संदेश देते हुए कहा की होली का सांस्कृतिक महत्व मधु से है. ऋग्वेद के अनुसार इसका अर्थ संचय से जुटाई गई मिठास से है.उन्होंने कहा होली एक ऐसा अद्वितीय पर्व है, जो कि सृजन के बहुआयामों से जुड़ा होने के साथ-साथ सामुदायिक बहुलता के आयाम से जुड़ा है.यह पर्व हमें राष्ट्रीय एकता औरआपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details