उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिफेंस एक्सपो 2020 होगा ऐतिहासिक, कई प्रमुख देश होंगे शामिलः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो 2020 का आयोजन 4 फरवरी से 8 फरवरी के बीच होने जा रहा है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे यूपी के लिए एक ऐतिहासिक पल करार दिया.

etv bharat
डिफेंस एक्सपो को लेकर सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jan 5, 2020, 8:27 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी को पहली बार डिफेंस एक्सपो करने का अवसर मिला है. यूपी इस आयोजन को बेहतर ढंग से करेगा. हमने पिछले ढाई साल के समय में चुनौतियों से पार पाया है. प्रयागराज कुंभ सहित कई बड़े आयोजन किए गए हैं.

डिफेंस एक्सपो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री.

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार यूपी में 4 फरवरी से 9 फरवरी तक डिफेंस एक्सपो का आयोजन होने जा रहा है. यूपी इन्वेस्टर समिट से लेकर कुम्भ तक से यूपी की वैश्विक पहचान बनी. डिफेंस कॉरिडोर के सम्बन्ध में यूपी ने अपनी पॉलिसी बनाई है.

ऐतिहासिक होगा डिफेंस एक्सपो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2020 ऐतिहासिक आयोजन होगा. इसका पूरा आयोजन 200 एकड़ में होगा. उन्होंने कहा कि डिफेंस एक्सपो एक बड़ा इवेंट है. आज तक जितने भी एक्सपो भारत में हुए हैं, उनसे भी बड़ा एक्सपो इस बार लखनऊ में होगा. अब तक 900 से अधिक इन्वेस्टर्स ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. यह डिफेंस एक्सपो उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक इवेंट होगा.

रक्षा मंत्री ने बताया कि बहुत से इन्वेस्टर डिफेंस एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आएंगे. साथ ही वे उन जगहों पर भी जाएंगे, जहां वे इन्वेस्ट करेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस सेक्टर में देश का ही नहीं, विश्व का सबसे बड़ा डेस्टिनेशन बनेगा. पूरी मजबूती के साथ एक्सपो की तैयारी चल रही है.

रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव चंद्राकर भारती ने बताया कि अभी तक 65 एमओयू साइन हुए हैं. आगे भी इसकी संख्या बढ़ेगी. डिफेंस एक्सपो 2020 की खास बात होगी कि इसमें इंडिया पवेलियन बनेगा, जिसमें तमाम सेना से जुड़े कार्यक्रम होंगे. सैन्य मॉडल बनेगा और अन्य विशेष कार्यक्रम होगा.

डिफेंस एक्सपो की खास बातें:

  • भारत में यह 11 संस्करण आयोजित किया जा रहा है.
  • सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी भारत में अभी तक की आयोजित होने जा रही है.
  • 925 डिस्ट्रीब्यूटर हो चुके हैं.
  • रक्षा मंत्री की तरफ से एक एप भी बनाया गया है.
  • यूएस, रूस, साउथ कोरिया, सहित तमाम कई प्रमुख देश इसमें शामिल होंगे.
  • 775 भारतीय और 150 विदेशी इन्वेस्टर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
  • 8 हैंगर्स के अलावा एक इण्डिया पवेलियन बनेगा.

135 देशों को भेजा गया निमंत्रण

  • यूपी के डिफेंस कारीडोर के लिए 3 हैंगर यूपी पवेलियन को दिए गए हैं.
  • डिफेंस कॉरिडोर के लिए 135 राष्ट्रों को निमंत्रण भेजा गया है.
  • कई देशों की ओर से डिफेंस एक्सपो में शामिल होने के लिए कन्फर्मेशन मिल चुका है.
  • देश मे 8 जगहों पर रोड शो हो चुके हैं.
  • विदेशों में भी प्रचार शो हुए हैं.

बनाया जाएगा टेंट सिटी

  • डिफेंस एक्सपो में एक टेंट सिटी भी बनाया जाएगा.
  • इस टेंट सिटी में 1000 टेंट लगाए जाएंगे.
  • 8 और 9 फरवरी को आम जनता के लिए डिफेंस एक्सपो खुलेगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details