उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन: सीएम योगी और राज्यपाल सहित इन नेताओं ने जताया शोक - सीएम और राज्यपाल ने जताया शोक

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. प्रणब मुखर्जी काफी दिनों से दिल्ली के एक सेना अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

demise of pranab mukherjee
प्रणब मुखर्जी का निधन.

By

Published : Aug 31, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 6:55 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति एवं 'भारत रत्न' प्रणब मुखर्जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि महान व्यक्तित्व एवं कृतित्व के धनी प्रणव मुखर्जी को आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त थी. उन्होंने देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में अनेक ऐतिहासिक एवं नीतिगत निर्णय लिए. राज्यपाल ने कहा कि ऐसे महान व्यक्ति का निधन वास्तव में देश के आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है.

सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा 'पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी का निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है. वह सार्वजनिक जीवन में शुचिता, पारदर्शिता एवं स्पष्टवादिता की प्रतिमूर्ति थे. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें. ॐ शांति!'

पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'देश की जानीमानी राजनीतिक हस्तियों में एक पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के इलाज के दौरान आज निधन की खबर अति-दुःखद. उनके शोकसंतप्त परिवार व समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना. सौम्य व सभ्य स्वभाव के श्री मुखर्जी के लम्बे राजनीतिक जीवन व देशसेवा समर्पन को हमेशा याद किया जाता रहेगा.'

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, 'भूतपूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी जी को भावभीनी श्रद्धांजली! भारत की राजनीति ने आज एक सच्चा रत्न खोया है.'

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दु:ख प्रकट किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी जी के निधन का समाचार दुःखद है. उनके जाने से देश को भारी क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. इस दुःख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ हैं.'

ये भी पढ़ें:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पिछले काफी दिनों से दिल्ली के सेना अस्पताल में भर्ती थे, जहां पर सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.

Last Updated : Aug 31, 2020, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details