लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी. सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन परिसर से हर घर तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. रैली में प्राथमिकउच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन परिसर, भिक्षावृत्ति त्याग कर शिक्षा से जुडे़ स्वयंसेवी संस्था, उम्मीद सेे आए बच्चे व राजभवन में अध्यासित महिलाओं व बच्चों ने प्रतिभाग किया.
वंदे मातरम, भारत माता की जय, मेरी माटी मेरा देश के उदघोष करती हुई रैली राजभवन पोर्टिको से शुरू होकर विधानभवन होते हुए राजभवन पोर्टिको पर सम्पन्न हुई. इस रैली में राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण भी शामिल हुए. बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ रैली में भाग लिया. इस अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन आए हुए बच्चों से संवाद स्थापित किया व अपना आर्शीवचन प्रदान किया.
सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की गौरवमयी 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेश तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि हम सब आज देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, देशहित में सर्वस्व न्योछावर करने वालों का स्मरण तो कराता ही है, हमें अपने देश की प्रगति में पूर्ण समर्पण के साथ योगदान देने की प्रेरणा भी देता है.
राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान शुरू किया है. जो 9 अगस्त से प्रारम्भ ये अभियान 30 अगस्त तक चलेगा. इसके साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया गया है.
ये भी पढ़ें- Independence Day : लखनऊ के इस गेट से अंग्रेजों ने की थी एंट्री, पढ़िए ऐतिहासिक संघर्ष की कहानी