उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सीएम और डिप्टी सीएम ने दी ‘मई दिवस’ की शुभकामनाएं

By

Published : May 1, 2020, 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मई दिवस की शुभकामना दी है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते श्रमिकों के सामने जो समस्याएं खड़ी हुई हैं, सरकार उनको पूरी तरह से समझ रही है. सरकार श्रमिकों को रोजगार देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

सीएम योगी
सीएम योगी

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मई दिवस पर प्रदेश के कामगारों और श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि मई दिवस ‘श्रमेव जयते’ का उद्घोष करता है. विकास की प्रक्रिया में श्रम के महत्व को रेखांकित करता है. मई दिवस हमारे कामगारों और श्रमिक वर्ग की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के सम्मान का आयोजन है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार अपने कामगारों और श्रमिकों के हितों के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ समर्पित भाव से कार्य करते हुए उनके श्रम को सम्मान देने के लिए पूरी तरह कृत संकल्पित है. इस अवसर पर हम सभी को प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर ले जाने का संकल्प लेना चाहिए.

वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मई दिवस के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी श्रमिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि देश को विकास के पथ पर अग्रसर करने में श्रमिकों और कामगारों का अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते श्रमिकों के सामने जो समस्याएं खड़ी हुई हैं, सरकार उनको पूरी तरह से समझ रही है. सरकार श्रमिकों को रोजगार देने के लिए हर संभव कदम उठा रही है.

इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 77 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2211

ABOUT THE AUTHOR

...view details