लखनऊ: यूपी विधानसभा के शनिवार के सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच काफी तनातनी हो गई थी. दिनभर चले सत्र में कई बार सीएम योगी अखिलेश पर आक्रामक हुए तो अखिलेश भी पीछे नहीं रहे और बराबर सरकार व मुख्यमंत्री पर छींटाकशी करते हुए टिप्पणी करते रहे. दोनों के बीच तीखी बहस होती रही थी. लेकिन, रविवार को यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की दावत में दोनों एक अलग ही अंदाज में मिले.
विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का जैसे ही आमना-सामना हुआ तो दोनों खिलखिलाकर हंसते हुए नजर आए. दावत में शिवपाल यादव और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत अन्य नेता भी घुल-मिलकर एक दूसरे से बातचीत करते दिखे. ऐसा लग रहा था मानो एक दिन पहले कुछ हुआ ही नहीं था. मानों सभी एक दल के नेता हैं.
बता दें कि एक दिन पहले सदन की कार्यवाही में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला था. अपराधियों माफिया को संरक्षण देने में समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए थे. सीएम ने तो अखिलेश के लिए यहां तक कह दिया था कि "तुमने अपने बाप का सम्मान नहीं किया और हमको सम्मान सिखा रहे हो." लेकिन आज जब विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर दावत दी गई तो सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्य एक दूसरे से हंसकर मिलते हुए नजर आए.