लखनऊः तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे (Helicopter Crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा की सुप्रीमो मायावती ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है.
सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा है कि सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें. ॐ शांति!
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत