उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CDS Bipin Rawat death in Helicopter Crash: सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने अर्पित की श्रद्धांजलि... - बसपा अध्यक्ष मायावती

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. सीएम योगी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.

्िेु्ि
्िेुे्ि

By

Published : Dec 8, 2021, 7:58 PM IST

लखनऊः तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकाप्टर हादसे (Helicopter Crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका समेत अन्य 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा की सुप्रीमो मायावती ने गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा है कि सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है. असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें. ॐ शांति!

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा है कि देश के सर्वोच्च 5 स्टार रैंक के पहले चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ व पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सहित कई सैन्य अफसरों की आज तमिलनाडु में हुई हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत अति दुखद व जबरदस्त क्षति. मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उनके परिवार व अन्य सभी को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करे.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है कि कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन.




ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details