उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी, अखिलेश यादव और मायावती ने दी ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद - ईद-उल-अजहा

पूरे देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं द्वारा ईद-उल-अजहा की मुबारक बाद दी जा रही है.

डिजाइन इमेज.

By

Published : Aug 12, 2019, 11:55 AM IST

लखनऊ:देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मुस्लिम समाज के लोग ईदगाहों में नमाज अदा कर एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती ने भी ईद-उल-अजहा की बधाई दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी. सीएम कार्यलय द्वारा रविवार जारी किए गए एक बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुल कर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने लोगों से इस त्योहार को शांति और आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की है.

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके ईद-उल-अजहा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि, 'ईद मुबारक, आप और आपका परिवार इस शुभ दिन पर धन्य हो'.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर ईद-उल-अजहा की बधाई दी. उन्होंने कहा कि, 'समस्त देशवासियों और खासकर यूपी के मुस्लिम समाज के हर उम्र के लोगों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की दिली मुबारकबाद. इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकारों से मांग है कि वे सर्वसमाज के करोड़ों-करोड़ गरीबों और बेरोजगारों आदि की तरक्की और खुशहाली के लिए जरूर ठोस कदम उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details