लखनऊ:भारत छोड़ो आंदोलन के 77वीं वर्षगांठ पर योगी सरकार ने शनिवार सुबह वृक्षारोपण महाकुंभ का शुभारंभ किया. इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के साथ तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कासगंज के सोरों ब्लॉक में ग्राम पंचायत उकर्री के गांव चंदनपुर घदियारी में स्थित गंगा वन में वृक्षारोपण करेंगी.
सीएम योगी ने वृक्षारोपण महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि मैं इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं. सीएम योगी ने कहा आज का दिन देश की आजादी का महत्वपूर्ण दिन है. उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी ने नारा दिया था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो, जो सभी भारतवासियों को एक नई प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं, हम लोगों ने गुलामी नहीं झेली और न देखी है, लेकिन हम सभी का दायित्व है कि देश की एकता-अखंडता को बनाए रखना है. हम सभी लोगों का दायित्व है, भारत देश को एक नई गति प्रदान की जाए. जिसके लिए वृक्षारोपण की भी आवश्यकता है. उन्होंने कहा प्रदेश की आबादी 22 करोड़ है, हमारा दायित्व है 22 करोड़ पौधे लगने चाहिए, इसके अंतर्गत हर एक के व्यक्ति के हिस्से में एक पौधा पड़ेगा.