उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath ने कहा, 'दुनिया भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है' - CM Yogi Adityanath

राजधानी में शनिवार को 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन (CM Yogi aditynath) किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 9:14 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को शांति, सौहार्द और कल्याण की राह दिखाने वाला देश बन चुका है. दुनिया आज भारत को संकटमोचक के रूप में देख रही है. हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. अगले 25 साल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें पंच प्रण का विराट संकल्प दिया है. ये बातें शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा' के राज्यस्तरीय आयोजन के दौरान कहीं.

वॉलेंटियर्स का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत :मुख्यमंत्री ने गोमती तट स्थित वसुधा वंदन अमृत वाटिका, झूलेलाल पार्क में चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया. कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से 'मेरी माटी मेरा देश' पर आधारित लघु चलचित्र का प्रदर्शन किया गया, वहीं मुख्यमंत्री ने माटी को वंदन, वीरों को नमन कार्यक्रम में प्रदेशभर से अमृत कलश लेकर लखनऊ पहुंचे स्वयंसेवकों का स्वागत एवं अभिनंदन किया. अपने उद्बोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पहली बार पूरा देश राष्ट्रीय आयोजनों में एकजुट होकर इसका हिस्सा बन रहा है.'

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शांति, सौहार्द और कल्याण की राह भारत से ही निकलेगी :मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गांव-गांव, विकास खंड और नगर निकायों से अमृत कलश के जरिए मातृभूमि का वंदन और वीरों को नमन करते हुए यहां पहुंचे सभी वॉलेंटियर्स की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पीएम मोदी ने हर भारतीय को पंच प्रण का एक विराट संकल्प दिया है. हम आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में प्रवेश कर चुके हैं. आगामी 25 साल में हमें भारत को विकसित भारत के रूप में स्थापित करना है. इन पंच प्रण को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर भारतवासी आगे बढ़े तो आने वाले समय में भारत दुनिया की बड़ी ताकत होगा. इस शक्ति के माध्यम से विश्व कल्याण एवं शांति का संदेश दिया जाएगा. हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत आज एक संकटमोचक के रूप में जाना जा रहा है. संकट के समय दुनिया के देश हमारे प्रधानमंत्री की ओर आशा भरी निगाहों से देखते हैं. उन्हें पता है कि शांति, सौहार्द और कल्याण की राह भारत से ही निकलेगी.'

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शहीदों के परिजनों का सीएम ने किया सम्मानित :इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के 75 विद्यार्थियों द्वारा वंदेमातरम का समवेत गायन, इसके अलावा विभिन्न वाद्ययंत्रों द्वारा 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' और 'सारे जहां से अच्छा हिन्दोसतां हमारा' की प्रस्तुति हुई. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वीरों, शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया. इसके अलावा विभिन्न जनपदों से अमृत कलश लेकर लखनऊ पहुंचे वॉलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत विभिन्न जनपदों से आए वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : CM Yogi in Auraiya: सीएम योगी ने कहा- महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी प्राथमिकता

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के पूर्व सीएम के बेटे निखिल कुमार ने CM योगी से की मुलाकात, भेंट की राम दरबार की प्रतिमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details