लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान योगी सरकार ने प्रदेश के कारागारों में बंद करीब 11,000 बंदियों को 8 सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत पर तत्काल रिहा करने, दिल्ली से पैदल निकल पड़े श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने, लोगों को भोजन उपलब्ध कराने, किसानों की समस्याओं का निराकरण करने जैसे कई महत्वपूर्ण कदम शनिवार को उठाये हैं.
कई राज्यों में नोडल अधिकारी किए गए तैनात
शुक्रवार को जहां 12 राज्यों में नोडल अधिकारी तैनात किए गए थे. वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री ने हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, उड़ीसा, लद्दाख के साथ दक्षिण में केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के साथ पूर्वोतर के राज्यों में भी नोडल अधिकारी तैनात किए हैं. जो लोग दूसरे राज्यों में हैं, वहां कारोबार और नौकरी कर रहे हैं. वे नोडल अधिकारियों से संपर्क कर हर तरह की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-#coronaupdate: उत्तर प्रदेश सरकार ने अबतक क्या कदम उठाए
लोग रहे सतर्क
मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन देशों ने लापरवाही बरती है, वहां की स्थिति बहुत ही नाजुक है. इसलिए सभी से मेरी अपील है कि जो जहां हैं, वहीं रहें. उन्हें उनके घर तक हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी. इसके लिए मैं और मेरी टीम 24 घंटे कार्य कर रही है.
बंदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला
लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर समस्त प्रदेशों में राज्य विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव गृह/कारागार व महानिदेशक कारागार की एक कमेटी का गठन किया गया था. इस कमेटी द्वारा विचार विमर्श के बाद राज्य में बंदियों को पैरोल पर छोड़ने का फैसला किया गया है.
8,833 प्राविजन स्टोर के माध्मम से 16,905 लोगों द्वारा होम डिलीवरी
अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पूरे प्रदेश में डोर-टू-डोर राशन, दूध और सब्जी का वितरण किया जा रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए किराना की दुकानों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 8,833 प्राविजन स्टोर के माध्मम से 16,905 लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में 15,89,000 लीटर दूध का उत्पादन हुआ और 8552 गाड़ियों के माध्यम से 10,44,000 लीटर दूध का वितरण किया गया है. दूध वितरण की व्यवस्था मजबूत हुई है. सरकारी डेयरी से दूध वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-BHU की छात्रा ने पेंटिंग बनाकर कोरोना से लड़ने वाले योद्धाओं को दिया धन्यवाद
527 कम्युनिटी किचन शुरू, 1,37,000 फूड पैकेट वितरित
सरकार ने दावा किया है कि इस दौरान लोगों तक भोजन पहुंचाने के लिए 527 कम्युनिटी किचन प्रदेश में चालू किए गए हैं. 1,37,000 फूड पैकेट तैयार कर वितरित किया गया है. धार्मिक और सामाजिक संगठन भी इससे जुड़ रहे हैं. पुलिस के माध्यम से फूड पैकेट मुहैया करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाराणसी में मुसहर परिवार के घर जाकर राशन मुहैया करवाया गया है. गांव-गांव राशन वितरित किया जा रहा है.
58,752 प्रधानों और 11,631 पार्षदों से संपर्क
अपर मुख्य सचिव गृह अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 1,94,44,201 राशन कार्ड होल्डरों को खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन का वितरण किया है. इसमें 70,96,415 निशुल्क श्रेणी के लाभार्थी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से लोगों से संपर्क किया जा रहा है. इसके जरिए 58,752 प्रधानों से फोन पर बात की गई है.
11,631 पार्षदों से भी संपर्क
11,631 पार्षदों से भी संपर्क किया गया है. इस दौरान 11,912 समस्याओं का समाधान भी किया गया. लॉकडाउन के दौरान 4,642 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इसमें 14,115 लोग शामिल हैं. 15 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. इस दौरान 4.66 लाख वाहनों की चेकिंग की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने कोरोना के बचाव के लिए आवश्यकतानुसार वस्तुओं के खरीदने का निर्देश दिया है. उन्होंने सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा है. वहीं दूसरे राज्यों के मुख्य सचिव से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी लगातार संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें-लखनऊ: योगी सरकार का किसानों को राहत देने वाला निर्णय, लॉकडाउन में भी फसल खरीदेगी सरकार
अब तक कोरोना के 55 मरीज, 14 ठीक हुए, 41 की स्थिति सामान्य
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 55 प्रकरण सामने आए हैं. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 13 जिले प्रभावित हैं. 55 मरीजों में से 14 मरीज ऐसे हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 41 मरीज अभी भी भर्ती हैं, इनका इलाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें से किसी भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है, सबके सब स्टेबल हैं.
15,000 आइसोलेशन बेड की क्षमता
उन्होंने कहा कि प्रदेश के आठ प्रयोगशालाओं में लगातार परीक्षण हो रहा है. तीन प्रयोगशालाएं लखनऊ में हैं. 2196 सैंपल लिए गए हैं. 5,000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड तैयार हो चुके हैं. इसे बढ़ाकर 15,000 बेड तक ले जाने की क्षमता है. प्राइवेट अस्पतालों ने भी ऑफर किया है कि जरूरत पड़ने पर वे अपने अस्पतालों को कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर देंगे. उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन के लिए 6000 का बेड का इंतजाम किया जा चुका है.
विदेश से आए 60 हजार लोगों की निगरानी
प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा है कि किसी को अगर कोई समस्या या लक्षण महसूस हो, तो वह तत्काल सीएम हेल्प लाइन 1076 पर फोन कर सलाह ले सकता है. स्वास्थ्य विभाग की हेल्प लाइन पर भी सलाह और चिकित्सा सुविधा हासिल की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इलाज के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. जनपदों में सीएचसी को खाली करवाया कर कोविड अस्पताल बना दिया गया है. इन स्थानों पर स्टाफ के लिए निरंतर ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विदेशों से आने वाले करीब 60,000 लोगों की स्वास्थ्य विभाग निगरानी कर रहा है.