उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीसीएस में सफल अभ्यर्थियों से बोले सीएम, सबको शुभकामनाएं-लगन से करना काम

By

Published : Feb 18, 2021, 2:49 AM IST

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की परीक्षा-2019 के परिणाम बुधवार को घोषित हुए तो तमाम चेहरे खिल उठे. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सफल अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी हैं.

पीसीएस में सफल अभ्यर्थियों को सीएम ने दी शुभकामनाएं
पीसीएस में सफल अभ्यर्थियों को सीएम ने दी शुभकामनाएं

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2019 में सफल अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पूरी पारदर्शिता के साथ इस परीक्षा की सम्पूर्ण प्रक्रिया को संचालित करने के लिए आयोग को भी बधाई दी है.

निष्ठा और लगन से करना होगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी प्रदेश की विभिन्न सेवाओं में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किए जाएंगे. इसे देखते हुए सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निष्ठा तथा लगन से कार्य करना होगा. मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि संबंधित सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त सभी सफल अभ्यर्थी अपने दायित्वों का उत्साहपूर्वक निवर्हन करते हुए प्रदेश के विकास तथा जनता की खुशहाली के लिए महत्वपूर्ण योगदान देंगे. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में मथुरा के विशाल सारस्वत ने टॉप किया है. वहीं प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी दूसरे स्थान पर और इंदिरा नगर लखनऊ की पूनम गौतम तीसरे स्थान पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details