उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी रमजान की शुभकामनाएं - रमजान त्योहार

प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को पवित्र रमजान माह की शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि रमजान के महीने में रोजा धैर्य, अनुशासन, सहनशीलता आदि मूल्यों को बढ़ावा देता है, जिससे प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़ती है.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 24, 2020, 11:59 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से शुरू हो रहे पवित्र रमजान माह के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रमजान के पवित्र दिनों में रोजा, मानवता की सेवा, ईश्वर की बंदगी जैसे नेक कार्यों से धैर्य, आत्म अनुशासन, सहनशीलता, सादगी आदि मूल्यों को बढ़ावा मिलता है.

सीएम ने कहा कि इससे परस्पर प्रेम और भाई-चारे की भावना बलवती होती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश समरसता भाई-चारे और सांस्कृतिक एकता की मिसाल है. इसी विरासत और परंपरा को अक्षुण्ण रखते हुए कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुस्लिम भाई घरों में रहकर ही धार्मिक कार्य संपन्न करें. यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी भीड़ या अन्य कोई कार्यक्रम आयोजित न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details