उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दीपावली की प्रदेशवासियों को दीं हार्दिक शुभकामनाएं

सीएम योगी ने दीपावली की प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. कहा कि दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व है.

etv bharat
सीएम योगी

By

Published : Oct 23, 2022, 1:56 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रकाशपर्व दीपावली के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेशवासियों की प्रभु श्रीराम से सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की है. बता दें कि, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी दीपावली की प्रदेश वासियों को बधाई शुभकामनाएं दी है.

शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली का पर्व भारत की सनातन धर्म की परम्परा का एक महत्वपूर्ण पर्व है. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास के उपरान्त अयोध्या आगमन और रामराज के शुभारम्भ की स्मृति स्वरूप आज से हजारों वर्ष पहले पूरे भरतखण्ड में श्रद्धालुओं द्वारा दीपमालाओं से अपने-अपने घरों को सजाकर इस पर्व को मनाया गाय था.

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन जन्मस्थली अयोध्या उत्तर प्रदेश में है. राज्य सरकार अयोध्या में दीपावली के आयोजन की प्राचीन और गौरवशाली परम्परा को दीपोत्सव के आयोजन के माध्यम से पुनर्प्रतिष्ठित कर सम्पूर्ण विश्व समुदाय को अयोध्या की महिमा से परिचित कराने का कार्य कर रही है. इसके अलावा सीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए दीपावली का पर्व मनाने की अपील की है. इसके अलावा

यह भी पढ़ें-लिव इन रिलेशनशिप: शादी का झांसा देकर 10 साल तक करता रहा दुष्कर्म, अब गया जेल



ABOUT THE AUTHOR

...view details