लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों से संवाद करेंगे. जिसकी जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी. प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के इस विपरीत समय में भी गन्ना किसानों के हितों को पुरा ध्यान रखेगी.
30 अप्रैल को गन्ना किसानों से वर्चुअल संवाद करेंगे सीएम योगी - lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के गन्ना किसानों से संवाद करेंगे. जिसकी जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी.
इसी क्रम में प्रदेश सरकार जहां एक ओर चीनी मिलों को संचालित करा रही है. वहीं दूसरी ओर गन्ना किसानों को उनके गन्ना मूल्य का भुगतान भी करा रही है. प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष अब तक प्रदेश सरकार ने चीनी मिलों को दिए गए गन्ना मूल्य का 60 प्रतिशत से अधिक अर्थात लगभग 19 हजार करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को किया है. पिछले वर्ष गन्ना किसानों से 35 हजार 998 करोड़ रुपये का गन्ना खरीदा गया और उसका संपूर्ण भुगतान किया गया. वर्तमान सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों में प्रदेश के गन्ना किसानों को 1 लाख 33 हजार 100 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है.
इसे भी पढे़ं-कोविड की जंग में सीएम योगी ने दिए एक करोड़ रुपये