लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया से पहले सीएम योगी ने औपचारिक रूप से राजभवन में अपना इस्तीफा दे दिया. राजभवन पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मंत्रिमंडल के अपने सहयोगियों मंत्रियों के साथ आखिरी कैबिनेट बैठक की.
पांच साल तक सरकार चलाने में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित अन्य सभी मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारी कर्मचारी करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉक्टर दिनेश शर्मा सहित अन्य सभी मंत्रियों के प्रति आभार प्रकट किया. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को इस्तीफा देने के साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी मंत्रिमंडल यानी योगी सरकार पूरी तरह से भंग हो गई है.
नई सरकार के गठन तक योगी आदित्यनाथ कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में सरकार चलाने का काम करेंगे. अगले कुछ दिनों में नई सरकार के गठन से पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी. जिसमें विधायक दल का नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी होगी और फिर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
कैबिनेट मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी को अपार जन समर्थन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए जनता जनार्दन का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया गया है.
मंत्रिपरिषद ने नेतृत्व एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है. विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य मंत्रिपरिषद ने भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन से जुड़े हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, केंद्रीय पुलिस कर्मियों/ राज्य पुलिस कर्मियों और इससे जुड़े अन्य सभी को हृदय से धन्यवाद दिया है.