लखनऊ: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'अभ्युदय योजना' का शुभारंभ करेंगे. योजना को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. यह जानकारी मंगलवार को मंडलायुक्त रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. सरकार गरीब बच्चों को शिक्षित बनाने और उन्हें देश सेवा के लिए प्रेरित करने के लिए अभ्युदय योजना का शुभारंभ करने जा रही है.
प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को मिलेगी सौगात
मंडलायुक्त ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस में संसाधनों की कमी से ग्रामीण क्षेत्र और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान, मेधावी परिश्रमी होते हुए भी बच्चे गुणवत्ता परक तैयारी नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी प्रतिभाओं का निखार नहीं हो पाता है. ऐसे में युवाओं के मार्गदर्शन के लिए राजकीय क्षेत्र में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना हो, इसके लिए इस योजना की शुरुआत करने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया है. उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 10 फरवरी 2021 से पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी.