लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार दोपहर 12 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें कोरोना से प्रदेश में पैदा हुई मौजूदा परिस्थितियों पर कुछ अहम प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है.
दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी कैबिनेट बैठक, CM योगी करेंगे अध्यक्षता - cm yogi latest news
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर 12 बजे सीएम योगी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक होगी.
प्रदेश में दो दिन से शराब की बिक्री शुरू हुई है. इस दौरान कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया गया. जानकारों के मुताबिक योगी सरकार प्रदेश में शराब पर टैक्स बढ़ा सकती है. साथ ही अन्य राज्यों से आए मजदूरों के रोजगार से संबंधित निर्णय होने के आसार हैं. वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 के साथ बैठक शुरू कर दी है.
टीम-11 की बैठक में ये हैं शामिल
टीम-11 की इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के अलावा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास, प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग समेत अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद हैं.