उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी कोविड-19 पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों संग करेंगे बैठक

लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास से सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान, चिकित्सा अधिकारियों से बात करेंगे. सीएम इस दौरान चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित फीडबैक भी लेंगे.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Sep 27, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुख्यमंत्री आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलाधिकारी, सभी कमिश्नर, सभी पुलिस कप्तान के साथ-साथ अन्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के नियंत्रण और पॉजिटिविटी दर को लेकर चर्चा करेंगे. अस्पतालों में दवाइयां, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता को लेकर फीडबैक लेते हुए इसे दूर करने के दिशा निर्देश भी अफसरों को देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर दौरे के बाद देर शाम लखनऊ पहुंचेंगे और उसके बाद अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details