लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर कानपुर पहुंचेंगे. अभी कुछ देर में ही सीएम योगी अपने आवास से कानपुर के लिए रवाना हो रहे हैं. कानपुर में सीएम योगी बीती रात शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे. साथ ही उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे. हालांकि अपराधियों को सख्त सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही निर्देश दे चुके हैं.
कानपुर के पुलिस शहीदकर्मियों को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सीएम योगी
कानपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचेंगे. बता दें कि अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें वहीं इसी मुठभेड़ में अन्य 7 पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.
सीएम योगी जाएंगे कानपुर
गुरुवार देर रात कानपुर जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की टीम विकास दुबे नाम के शातिर अपराधी को पकड़ने गई थी. विकरू गांव में पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने गोलीबारी की. इस मुठभेड़ में डीसीपी समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. वहीं 7 अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Last Updated : Jul 3, 2020, 3:15 PM IST