उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के आगमन से पहले सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज - preparations for pm modi dev diwali program

पीएम नरेद्र मोदी के काशी दौरे से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आएंगे. सीएम बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे और विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लेंगे.

cm yogi adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 27, 2020, 11:30 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम योगी पीएम के संभावित सड़क और जल मार्ग का निर्धारण करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली के मौके पर बनारस आ रहे हैं. उनके इस दौरे को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभाल रहे हैं. इस तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रोटोकाल के तहत सीएम योगी गोरखपुर से दोपहर 2.50 बजे मिर्जामुराद के खुजरी गांव में हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे. यहां पर पीएम मोदी की जनसभा हो सकती है. तैयारियों का जायजा लेते हुए सीएम योगी हेलीकाप्टर से डोमरी जाएंगे. इसके बाद सीएम योगी बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ दरबार में मत्था टेकेंगे और निर्माणाधीन कारिडोर का जायजा लेते हुए राजघाट पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी देव देपावली के मौके पर पहला दीप जलाएंगे. यहां से सीएम योगी नाव से ही संत रविदास घाट जाएंगे.

देव दीपावली के मौके पर सीएम योगी ललिता घाट पर लेजर शो का ट्रायल देखेंगे. संत रविदास घाट पर नाव से उतरने के बाद सीएम योगी लंका से होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सीएम योगी अफसरों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वह सारनाथ जाएंगे, जहां पर लाइट एंड साउंड शो देखने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details